बलरामपुर, नवम्बर 8 -- ललिया संवाददाता। ललिया-हरिहरगंज मार्ग के लौकहवा डिप के किनारे जर्जर पटरियों की अब मरम्मत करा दी गई है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देश पर 12 घंटे के भीतर सड़क पटरियों की मरम्मत एवं डिप किनारे मिट्टी डालने का करा दिया गया। अब इस मार्ग पर वाहनों का निर्वाध रूप से आवागमन शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन माह पूर्व आई बाढ़ के कारण लौकहवा डिप एवं सड़क पटरियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। सड़क के किनारे गहरे गड्ढे बन गए थे, जिससे दो वाहन आमने-सामने नहीं निकल पाते थे। चार पहिया वाहनों को ओवरटेक करना कठिन था। एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाएं भी डिप पर फंस जाती थीं। इस कारण ललिया से हरिहरगंज मार्ग पर यात्रा करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया था। बीते गुरुवार को डीएम...