बहराइच, अगस्त 17 -- बहराइच,संवाददाता। भारतीय खाद की सुनियोजित तरीके से नेपाल भेजने के तस्करों के कारनामों ने प्रशासन की नींद उड़ाई है। लखीमपुर जिले से वाहनों पर लादकर बहराइच के जरिए नेपाल भेजने के फिराक में चार ऑटो से 70 बोरी खाद एसएसबी ने सीमा पर पकड़ी है। डीएम की सख्ती के तत्काल बाद भारी मात्रा में खाद बरामद करने में एसएसबी सफल हुई है। बरामद खाद व ऑटो को जब्त किया गया है। आरोपित चालकों को जेल भेज दिया गया है। एसएसबी, पुलिस संग सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद भारतीय खाद की तस्करी करने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बहराइच में संचालित खाद दुकानों पर लगातार स्टॉक की जांच व कार्रवाई को देखते हुए तस्कर अब लखीमपुर सहित दूसरे जिलों से खाद लाकर बहराइच के रास्ते नेपाल भेज रहे हैं। जिसका खुलासा रविवार को हुआ है, जब नेपाल भेजने की फिराक...