गंगापार, अक्टूबर 11 -- हर समाधान दिवस में न्यनतम पांच मामलों के निस्तारण संबंधी डीएम के सख्त निर्देश के बाद शनिवार को मांडा के समाधान दिवस में आधा दर्जन मामलों का समाधान हुआ। शनिवार को मांडा क्षेत्र के समाधान दिवस की अध्यक्षता प्रभारी तहसीलदार मेजा यमुना प्रसाद सरोज व संचालन इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने किया। कुल सात प्रार्थना पत्र आये, जिनमें टीम गठित कर वर्षों से लंबित पड़े हड़िया व टिकरी के जटिल रास्तों के विवाद का निस्तारण किया गया। मिले सात शिकायती पत्रों राजस्व संबंधी तीन और पुलिस संबंधी तीन सहित कुल आधा दर्जन मामलों का समाधान किया गया। दस बजे से बारह बजे तक मिले प्रार्थना पत्रों पर राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुँच दो बजे तक मामलों के निस्तारण का प्रयास करती है। शनिवार को कुल दो नायब तहसीलदार, आठ लेखपाल मांडा के समाधान दिवस में...