कानपुर, नवम्बर 22 -- पराली जलाने से रोकने के लिये डीएम के सख्त निर्देशों के बाद भी घटनायें रुक नहीं रहीं है। राजस्व विभाग के कर्मी इनकी अनदेखी कर रहे हैं, जबकि सेटेलाइट से पकड़े जाने के बाद ही जुर्माने की कार्रवाई हो रही है। जनपद में धान की फसल की कटाई के बाद पराली जलाने से रोकने के लिये पराली दो और खाद लो जैसी योजनायें शुरु की गईं। इसके बाद भी जनपद में पराली जलाने की घटनायें नहीं थमी। सेटेलाइट से 39 घटनायें दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर पराली जलाने के मामले में राजस्व कर्मी किसानों से वसूली कर रहे हैं। मैथा तहसील में कई गांवों में पराली जलाकर खेत जुताई करने की जानकारी आने के बाद भी राजस्व कर्मी भी कार्रवाई करने नहीं पहुंचे। इससे पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शनिवार को भी रुरा रोड पर किसानों ने रात में पराली मे आग लगा दी। ...