शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- हि-असर: फोटो 5:: न्यू सिटी ककरा में सड़क बनाने से पहले गिराई गई मिट्टी। शाहजहांपुर, संवाददाता। हिन्दुस्तान की लगातार उठाई गई आवाज का असर आखिरकार देखने को मिला। न्यू सिटी ककरा स्थित नगर निगम की नई बिल्डिंग के सामने टूटी सड़क पर शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू हो गया। पहले दिन मिट्टी गिराने का काम किया गया। अधिशासी अभियंता एमके पाल ने बताया कि जल्द ही सड़क का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। हिन्दुस्तान ने छह अक्तूबर को पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के "काम शुरू होने" के झूठे दावे को उजागर किया था, जबकि तब सड़क पर न मजदूर थे, न मशीनें। इसके बाद 23 अक्तूबर को 'बयानों में बन रही पीडब्ल्यूडी की सड़क, मौके पर गड्ढों की भरमार' शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद सात नवंबर को फिर इससे संबंधित खबर सामने आने के...