प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज। चिल्ड्रेन अस्पताल को चार जून को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने औचक निरीक्षण किया था। उस समय अस्पताल में कई खामियां मिली थीं जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की थी। खामियों को दूर करने के लिए डीएम ने 15 जून तक समय दिया था। निरीक्षण के बाद पिछले 14 दिनों में कई बदलाव शुरू हुए हैं, लेकिन कुछ समस्याएं अभी ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। इस बीच जो बदलाव शुरू हुए हैं, उसमें मुख्य रूप है कि वर्षों बाद अस्पताल की रंगाई-पोताई की जा रही है। इमरजेंसी वार्ड के पास शौचालय में सीट और टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है। शौचालय में वाटर सप्लाई की व्यवस्था सही करने के साथ पानी की टंकी भी रखी गयी है। रसोई घर के पास जो छज्जा गिरने की कगार पर था उसकी मरम्मत कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...