लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- फरवरी माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डीएम ने एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता व अन्य अधिकारियों सहित फरियादियों की शिकायतें सुनी। समस्याओं के गम्भीरता पूर्वक निस्तारण पर जोर दिया। डीएम की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 शिकायतें आई। जिसमें मात्र चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 शिकायतों में राजस्व की 25, पुलिस 12, विकास व बिजली की 6-6, आपूर्ति 2 व सिंचाई का मात्र 1 शिकायती प्रार्थना पत्र आया। जिसमें राजस्व विभाग की 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने ...