लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- अप्रैल माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डीएम ने एसपी संकल्प शर्मा व अन्य अधिकारियों सहित फरियादियों की शिकायतें सुनी। समस्याओं के गम्भीरता पूर्वक निस्तारण पर उन्होंने जोर दिया। डीएम की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतें आई। जिसमें मात्र 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। डीएम एसपी करीब 12:30 बजे तहसील दिवस में पहुंचे। करीब 2 बजे तक शिकायतें सुनने के बाद दोनों अधिकारी तहसील से जिला मुख्यालय रवाना हो गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतों में राजस्व की 26, पुलिस 06, विकास, बिजली व आपूर्ति की 4-4, चकबंदी की 2 शिकायती प्रार्थना पत्र आएं। जिसमें राजस्व विभाग की 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। डीएम ने अधिकारियों...