पटना, नवम्बर 22 -- दीघा स्थित संत माइकल स्कूल के पास अवैध तरीके से मुख्य सड़क के किनारे गिट्टी-बालू रखने से हर रोज जाम की स्थिति हो रही थी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में शुक्रवार के अंक में दीघा: सड़क पर गिट्टी बालू रखने से रोज लग रहा है जाम, शीर्षक से खबर छपने के बाद जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने इसका संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद नगर निगम और नगर व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया। स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क पर ही गिट्टी और बालू रख दिया था। इसके कारण पिछले 15 दिनों से लगभग एक किलोमीटर एरिया में जाम की स्थिति हो रही थी। निर्माण सामग्री हटाने को लेकर कई बार संबंधित लोगों और स्थानीय लोगों में झड़प भी हो गई थी। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर निग...