जौनपुर, अप्रैल 21 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश के क्रम में जनपद के गौशालाओं में भूसा क्रय एवं भूसा दान प्राप्त करने का अभियान शुरू हो गया है। भूसा क्रय का लक्ष्य 69 हजार 372 कुंतल और दान का लक्ष्य 29 हजार 6 सौ 50 कुंतल निर्धारित किया गया है। यह अभियान 15 अप्रैल से 31 मई के बीच चलाया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक दान के माध्यम से लगभग 2055 कुंतल प्राप्त तथा 12 हजार 13 कुंतल क्रय कर लिया गया है। जनपद के ईट भट्टा संघ व्यापार संघ, उधमियों सहित अन्य संगठनों के द्वारा भूसा दान किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश के अनुपालन में भूसा दान दाताओं को प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम सभा से 10 क्विंटल भूसा दान करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही ज...