किशनगंज, मई 23 -- दिघलबैंक, निज संवाददाता। जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर गुरुवार को पथरघट्टी पंचायत के गोवाबाड़ी पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है, इससे लोगों में हर्ष व्याप्त है। बताते चलें कि पिछले दिनों हुए भारी बारिश के कारण गोवाबाड़ी पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया था एवं किसी प्रकार के वाहनों का आवागमन लगभग बंद था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी विशाल राज को दिया, तब जिला पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करवाने का आश्वासन देते हुए विभागीय अभियंताओं को इसका निर्देश दिया। उनके आदेश पर गुरुवार को एप्रोच के मरम्मती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...