संतकबीरनगर, जून 1 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। डीएम की पहल पर औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में ओडीओपी योजना के होजरी उद्योग का कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाने के लिए प्रकिया शुरू हो गई है। शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूपीआईए के कार्यालय में उपायुक्त उद्योग की अगुवाई में करीगरों एवं होजरी कारोबारियों की बैठक हुई। जिसमें कॉमन फैसिलिटी सेंटर के बन जाने से डिजाइन डेवलपमेंट और ट्रेनिंग तथा जिले में उत्पादन किए गए उत्पाद का प्रदर्शन केंद्र ,रॉ मैटेरियल बैंक के साथ-साथ नई तकनीकी मशीनें उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। इससे यहां के होजरी कारोबारियों को काफी फायदा मिलेगा। उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा ने कहा कि अभी जनपद के कारोबारियों के जरिए तैयार माल बरदहिया बाजार के फुटपॉथ पर बेचा जाता है। जिससे न तो उनकी गुणवत्ता का मूल्यांकन हो पाता है और नही उ...