हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। नि.सं. विशाल हाजीपुर के हथसारगंज के रहने वाले हैं। इन्होंने 15 जनवरी, 2025 को आईएएस के लिए यूपीएससी का इंटरव्यू दिया है। इन्हें यूपीएससी से ईमेल से सूचना मिली कि इन्होंने राजस्व पदाधिकारी द्वारा निर्गत जो ओबीसी सर्टिफिकेट इंटरव्यू में पेश किया है, उसकी वैधता के लिए एसडीएम का काउंटरसाइन जरूरी है। विशाल समाहरणालय परिसर में अवस्थित अनुमंडल कार्यालय हाजीपुर में कल कई घंटे से चक्कर लगाते रहे। परेशान थे। जब काम बनते नहीं दिखा, तो आवेदन लेकर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा से मिले। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को बुलाकर हाथों-हाथ ओबीसी प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया। विशाल को एक घंटे के अंदर ओबीसी प्रमाण पत्र मिल गया। विशाल ने इसके लिए जिला पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिला पदाधिकारी ने विशाल को यूपीएससी म...