हरिद्वार, जून 12 -- उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को लोग बिजली कटौती से परेशान रहे। लेकिन गुरुवार को लोगों की समस्या का स्थाई समाधान हुआ। दो दिन तक आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बिजली सप्लाई ठप होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर डीएम ने भूपतवाला बिजली घर पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कराया। इसके बाद गुरुवार की क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...