बदायूं, अक्टूबर 4 -- स्वास्थ्य विभाग में मानव संविदा पोर्टल के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए पत्रावली काफी समय से चल रही है। पिछले महीनों में डीएम ने दो महीने का समय इसलिए बढ़ाया था कि प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। मगर सीएमओ के सीएमएसडी स्टोर में पत्रावली पड़ी रही और प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। डीएम ने मामले में सीएमओ से नाराजगी जताई। जिस पर सीएमओ ने स्टोर के फार्मासिस्ट पर शिकंजा कस दिया। जिसके बाद फार्मासिस्ट संगठन विरोध में आ गया और पहले सीएमओ ने सुबह को फार्मासिस्ट हटाने का आदेश बनाया था और दोपहर बाद हंगामा हुआ तो फाड़ दिया। अब सीएमओ ने सभी से जवाब तलब करने की प्रक्रिया शुरू की है। शुक्रवार की सुबह को डीएम अवनीश राय की नाराजगी के बाद सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने सीएमएसडी स्टोर के प्रभारी फार्मासिस्ट योगेंद्र अधि...