बांका, अप्रैल 28 -- बांका। बांका डीएम अंशुल कुमार कुछ न कुछ अलग कार्य कर हमेशा चर्चा में रहते हैं। चाहे लोकसभा चुनाव को बेहतर रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग से बेस्ट निर्वाची पदाधिकारी का सम्मान पाने की बात हो या फिर विभिन्न विभागों के कार्य में राज्य में नबंर वन बनने की बात हो। इधर दो दिनों से बांका डीएम का वह मानवीय चेहरा सामने आया है जो उन खानाबदोश बच्चों व उसके परिवार की जिंदगी बदल दी है। कल तक सड़क किनारे फटे कपड़ पहनकर भीख मांगने वाले बच्चे आज नए लिबास में काफी बदले हुए नजर आए। डीएम के आदेश पर इन खानाबदोश परिवार के बच्चों को बांका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया एवं एनआरसी में भर्ती कराया गया है। जिला पदाधिकारी के द्वारा बच्चों को भोजन एवं वस्त्र भी उपलब्ध कराया गया। बच्चों के माता पिता एवं बच्चों को विभिन्न योजनाओं से जोड़...