देहरादून, अप्रैल 26 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रशासक नगर निगम रहने के दौरान छब्बीस वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान का काम करने वाली कंपनी इकॉन के टेंडर की जांच करवाई थी। इसमें फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद स्वास्थ्य और वित्त अनुभाग के कुछ तत्कालीन अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। निगम स्तर से की जा रही जांच में भी नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहे तत्कालीन आईएएस अधिकारियों को गुमराह करने की बात सामने आई है। फिलहाल शनिवार को कर्मचारियों के फिर से हड़ताल करने पर नगर आयुक्त नमामी बंसल ने तत्काल प्रभाव से इकॉन कंपनी को हटा दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल को शिकायत मिली थी कि इकॉन कंपनी के टेंडर में कई तरह की अनियमितताएं बरती गई हैं। इसके बाद उन्होंने एक जांच समिति गठित की थी। जांच में सामने आया कि कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए स्वास्थ्...