गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। देवरिया की एक नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच में 26 बिंदुओं में से आठ पर ईओ और चेयरमैन दोषी पाए जा चुके हैं। डीएम द्वारा गठित की गई सात सदस्यीय कमेटी ने दो बिंदु पर आंशिक रूप से और छह बिंदु पर स्पष्ट रूप से दोषी पाते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। लेकिन इसकी भनक लगते ही शिकायतकर्ता ने आपत्ति जताई थी। उनका आरोप है कि जांच कमेटी ने आधी-अधूरी जांच कर बचाने की कोशिश की और फिर उनकी मांग पर लोकायुक्त ने डीएम देवरिया की जांच रिपोर्ट को खारिज करते हुए नए सिरे से जांच का निर्देश जारी कर दिया, जिसकी जांच अब चल रही है। देवरिया के रहने वाले भाजपा नेता अमरेंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि नगर पालिका में करोड़ों का घोटाला किया गया है। एक-एक सामान की खरीदारी में दस गुने से ज...