मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- ----------- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण में और तेजी आई है। केंद्रीय विद्यालय, गनीपुर में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का मंगलवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया। प्रशिक्षण सत्र से 198 प्रशिक्षणार्थी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। सभी को शोकॉज नोटिस भेजने व कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि यह प्रशिक्षण सत्र विधानसभा चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने तथा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। दो सत्रों में संपन्न प्रशिक्षण में कुल 4000 कर्मी शामिल हुए। पीठासीन पदाधिकारियों तथा प्रथम मतद...