अयोध्या, मई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। जनपद की तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सोहावल तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होना था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से जिलाधिकारी समाधान दिवस में नहीं पहुंच सके, तो एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह ने फरियादों की शिकायतें सुनी। यहां 192 शिकायतें आई। जिनमें बीस का मौके पर निस्तारण किया गया। सोहावल संवाददाता के अनुसार डीएम के संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचने पर फरियादियों के हाथ मायूसी हाथ लगी। एसएसपी भी समाधान दिवस में नहीं पहुंचे। एसडीएम अभिषेक सिंह ने कई शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रेशू जैन के नेतृत्व में राजस्व टीम का गठन किया। मौके पर सीएमओ सुशील कुमार बालियान, बीएसए संतोष राय, सीडीपीओ डा.अनीता सोनकर पूर्त...