संतकबीरनगर, मई 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खंड पौली के ग्राम पंचायत शिवापार में कराए गए मनरेगा और अन्य कार्यो में अनियमितता किए जाने की शिकायत डीएम को शपथ पत्र के साथ और कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर की गई है। डीएम आलोक कुमार ने प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी को 15 दिनों के भीतर जांच कर आंख्या उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। विकास खंड पौली के ग्राम मटौली के रहने वाले बालेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह व बबलू कुमार पुत्र सर्वजीत ने डीएम को शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र दिया। इसके साथ ही 11 अप्रैल 2025 को बस्ती मंडल के मंडलायुक्त को प्रेषित शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत शिवापार के जरिए कराए गए मनरेगा एवं अन्य कार्यो में अनियमितता किए जाने का आरोप लगा...