आगरा, सितम्बर 27 -- जनपद का खाद्य एवं रसद विभाग के कामकाज में ढील को लेकर डीएम नाखुश हैं। विभागीय कार्यों में हीला हवाली पर शनिवार को डीएम ने जनपद के सभी चार पूर्ति निरीक्षकों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। इसके अलावा जब तक कार्यों में गति नहीं आती है तब तक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अवकाश भी रद्द रहेंगे। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। जनपद में खाद एवं रसद विभाग का सीधा जनता से जुड़ा कामकाज रहता है। जनता को विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं, सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर पहुंचे। कामकाज में कोई ढील नहीं हो और जनता को कोई शिकायत विभाग या सरकार से नहीं रहे। इन कामों को विभागीय पूर्ति निरीक्षक कतई रुचि नहीं ले रहे हैं। जबकि डीएम प्रणय सिंह विभागीय कार्यों की समीक्षा में स्थिति को समझ गए। जिससे विभाग के कामों म...