हाथरस, अक्टूबर 14 -- हाथरस। सदर ब्लॉक के गांव केवलगढ़ी में कृषक ओम प्रकाश के खेत में धान की फसल की औसत पैदावार का अनुमान लगाने के लिए क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। डीएम ने खेत में पहुँचकर फसल की गुणवत्ता एवं पैदावार का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग सर्वे का मुख्य उद्देश्य औसत पैदावार का सही अनुमान लगाना, फसल की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना तथा किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है। क्रॉप कटिंग के दौरान 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र से 20.4 किलोग्राम धान का उत्पादन हुआ। पूरी प्रक्रिया को भारत सरकार के कृषि उत्पादन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह तकनीकी प्रक्रिया कृषि उपज के सटीक आंकड़े संकलित क...