किशनगंज, अगस्त 19 -- किशनगंज। संवाददाता जिला व जिले से बाहर स्थानांतरण के लिए अब डीएम की अध्यक्षता वाली जिला स्थापना समिति शिक्षकों की अनुशंसा और इससे संबंधित शिकायतों का निबटारा करेगी। जिले में ही जिला स्थापना समिति बनाई गई है। डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय जिला स्थापना समिति का गठन किया जा रहा है। समिति गठन को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा एक सप्ताह पूर्व अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि 8 सदस्यीय समिति में डीएम अध्यक्ष होंगे। डीडीसी सदस्य होंगे। डीईओ समिति में सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा अपर जिला दंडाधिकारी,डीएम द्वारा मनोनीत एससी-एसटी श्रेणी के पदाधिकारी, एक वरीय एसडीसी और अल्पसंख्यक श्रेणी के एक-एक पदाधिकारी सदस्य होंगे। जिला स्थापना समिति शिक्षकों का जिला के अंदर स्थानांतरण क...