बहराइच, दिसम्बर 20 -- बहराइच। बाल विवाह की घटनाओं को रोकने, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने को लेकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के संचालन के लिए जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन किया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने बताया कि समिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव, सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, जिला सूचना अधिकारी, ईओ, प्रभारी एसजेपीयू व एएचटीयू, संरक्षण अधिकारी एनआईसी, परियोजना समन्वय चाइल्ड हेल्पलाइन, डिस्ट्रिक्ट मिशन को-आर्डिनेटर एचईडब्लू, सेंटर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर व रोजा संस्था की जिला समन्वयक को सदस्य नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...