देवरिया, फरवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार की शाम एनसीओआरडी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने मादक व नशीले पदार्थों के प्रयोग पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही मादक पदार्थ से होने वाली हानि को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा। डीएम ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाएं। विद्यालय और कालेजों में विशेष अभियान चलाया जाए। जिसमें नशा मुक्ति शपथ, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, निबंध एवं कविता प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम आरयोजित किए जाएंगे। अगर किसी भी विद्यालय या कालेज के सामने तंबाकू या नशीले पदार्थ की दुकानें संचालित हो रही हैं तो उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। डीएम ने कहा कि पुलिस व आबकारी विभाग अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाए। इसमें किसी प्र...