सुल्तानपुर, दिसम्बर 24 -- सुलतानपुर। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। इसमें मौजूद व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में तैयार दुकानों के आवंटन में देरी तथा आवंटन की प्रक्रिया व दुकानों के मरम्मत के बाबत अवगत कराया गया, इस संबंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर देवानंद तिवारी तथा लोक निर्माण विभाग को दुकानों के निर्माण का निरीक्षण एक सप्ताह में पूरा करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। बैठक में सुंदरलाल व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति सुलतानपुर की ओर से सुपर मार्केट में किए गए अतिक्रमण, दुकानों के मरम्मत तथा सुरक्षा में व्याप्त खामियों से लोगों को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्या को सुनकर नगर पालिका को जल्द से जल्द कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। ब...