देहरादून, सितम्बर 30 -- प्रशासन की पहल से पारिवारिक जिम्मेदारी तले दबी महिला का ऋण माफ किया गया है। प्रशासन की सख्ती के बाद आईसीआईसीआई ने घर जाकर महिला के कागजात लौटाए हैं और उन्हें नो ड्यूज सर्टिफिकेट घर जाकर सौंपा है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शोभा रावत पत्नी स्व. मनोज रावत ने डीएम सविन बंसल को शिकायत की थी। बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है।उनके 02 बच्चे हैं जिसमें एक बालक शत प्रतिशत् दिव्यांग है। बताया कि पति ने आईसीआईसीआई बैंक से 17 लाख के लोन का ऋण बीमित प्रक्रिया पूरी करने के बाद लिया था। पति की मौत के बाद अब बैंक द्वारा वसूली के लिए महिला व दिव्यांग बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिलाधिकारी बंसल ने उप जिलाधिकारी न्याय कुमकुम जोशी को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर पिछले 10 दिन से एसडीएम न्याय निरंतर प्रकर...