पीलीभीत, अगस्त 2 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में शौचालय, किचन, भोजन कक्ष, प्रकाश व्यवस्था, रसोई की संख्या, फर्नीचर की उपलब्धता आदि व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा गया। निरीक्षण में विद्यालय में 100 में से 95 छात्राएं उपस्थित पाई गई। उन्होंने छात्राओं से वार्ता करते हुए संबंधित को उनका लक्ष्य स्पष्ट कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं को प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाए। छात्राओं के खेलने के मैदान से जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए। खेल मैदान में खराब लाईटों को दुरूस्त कराए जाने के लिए निर्देशित किया। नालियों से जल निकासी के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पुलिया निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। विद्यालय म...