महाराजगंज, नवम्बर 29 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डिवाइन पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी महराजगंज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि डीएम संतोष कुमार शर्मा ने मेधावियों को सम्मानित किया। आह्वान किया कि बच्चे पढ़ाई और खेलकूद पर फोकस करें। मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें, तभी लक्ष्य हासिल हो सकेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक रंजन त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर स्प्लिंट रेस, बाल एंड बकेट रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलों के साथ-साथ विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथ...