भभुआ, नवम्बर 4 -- चुनाव के दौरान सोशल मीडिया की निगरानी के बाद भी कर दी गलती वर्ष 2020 में तत्कालीन डीएम फर्जी ई-मेल अकाउंट बना उपयोग हुआ था भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। असामाजिक तत्वों ने कैमूर डीएम सुनील कुमार के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाया है, जिसके माध्यम से लोगों को भ्रमित करने के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी नागरिकों को इस बात को सूचित किया है। प्रशासन ने ऐसे किसी भी संदेश पर विश्वास नहीं करने, किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या गोपनीय जानकारी साझा नहीं करने, यदि ऐसा कोई संदिग्ध संदेश प्राप्त होता है, तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को देने की अपील की है। प्रेस विज्ञप्ति में यह भी लिखा गया है कि जिला पदाधिकारी द्वारा केवल आधिकारिक माध्यमों से ही कोई संचार किया जाता है। इ...