गोंडा, जुलाई 6 -- गोंडा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में अनियमितता थमने का नाम नहीं ले रही है। एडेड विद्यालयों के मामले सुर्खियों में चल रहे जिले में डीएम के आदेश के बाद भी 163 अमान्य विद्यालयों पर विभाग कारगर कार्रवाई नहीं कर सकता। जिले में बीएसए और 16 बीईओ की टीम दो महीने में सिर्फ गिने चुने विद्यालय बंद करा सकी है। बताया जा रहा है कि करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र में सिर्फ दो अमान्य विद्यालय बंद कराए गए हैं। इसको लेकर बीएसए ने दोबारा सभी बीईओ को नोटिस जारी की है। बीते 26 अप्रैल को बेसिक शिक्षा विभाग संस्तुति पर डीएम नेहा शर्मा में सख्त रुख अपनाते हुए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर अमान्य विद्यालयों को सील बंद कर प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। सवा दो माह बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग ने चिन्हित अमान्य विद्यालयों ...