देवरिया, जुलाई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार की सुबह 11 बजे का समय था, कलेक्ट्रेट में डीएम दिव्या मित्तल लोगों की फरियाद सुन रही थीं। इस बीच एक बुजुर्ग आंखों में आंसू लिए डीएम के सामने हाथ जोड़ कर खड़ा हो गया। यह देख डीएम दिव्या मित्तल ने पहले उन्हें बैठने के लिए इशारा की, फिर मामला जानने के बाद सीएमओ से बात कर अपने स्कोर्ट से न केवल उन्हें सीएमओ कार्यालय भेंजी, बल्कि अपने अर्दली रवि कुमार को भी साथ भेजकर समस्या का समाधान करा देने व सीएमओ से भी बात करा देने का निर्देश दिया। रामपुर कारखाना विकास खंड के ग्राम पोखरभिंडा के रहने वाले पलटू राम दिव्यांग हैं, उनके आंख से भी नहीं दिखाई देता है। उनका बेटा भी दिव्यांग है। यही नहीं घर भी जर्जर हो गया है। कोरोना काल के बाद से ही वह दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएमओ कार्यालय से लेकर गोरखप...