अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र की एक महिला की बेटी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक आरोपी ने साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोप है कि आरोपी ने खुद को डीएम का ड्राइवर बताते हुए लखनऊ सचिवालय में अधिकारियों से संबंध बताए। मामले में एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नगला पटवारी गली नंबर आठ निवासी मीना बेगम पत्नी अयूब ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा था कि मोहल्ले में रहने वाला अलीमुद्दीन उर्फ छोटे ने स्वयं को डीएम अलीगढ़ का ड्राइवर बताते हुए कहा कि वह डीएम साहब के साथ लखनऊ जाता रहता है। लखनऊ सचिवालय में भी अधिकारियों से संबंध हैं। उसने मीना की बेटी की नौकरी किसी भी सरकारी विभाग में लगवाने का अश्वासन दिया। इसके लिए आठ लाख रुपये की मांग की तो मीना ने बेटी के भविष्य की खातिर उस पर विश्वास कर लिय...