देहरादून, जुलाई 29 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने ओदशों की नाफरमानी तथा शासकीय कार्यों की पत्रावली वर्षों से लम्बित रखने पर राजस्व कानूनगो को निलम्बित कर दिया है। जनता दर्शन कार्यक्रम में गांधी रोड निवासी रविन्द्र सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र दिया था। बताया था कि उनकी भूमि को लेकर धारा 28 अन्तर्गत 16 मई 2018 को कलक्टर ने आदेश पारित किये थे। तहसील में परवाना प्राप्त हुआ था, जिसे आरके द्वारा आर-6 में 2023 में दर्ज करा दिया था। दिसम्बर 2023 में कानूनगो माजरा को प्राप्ति करा दिया था लेकिन अभी तक क्रियान्वयन नक्शा दुरूस्ती नहीं किया गया है। तहसील के कई चक्कर लगाने पर भी नक्शा दुरूस्त नहीं किया गया है। उक्त प्रकरण पर डीएम ने आदेशों की नाफरमानी पर सम्बन्धित राजस्व कानूनगो के निलम्बन की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश तहसीलदार सदर को दिए। डीएम ने ल...