सहारनपुर, जून 6 -- सहारनपुर। डीएम ने शुक्रवार को अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) कार्यालय पर औचक निरीक्षण किया, जिसमें एएमए के साथ 15 कर्मचारी गायब मिले। डीएम ने पिछली हाजरियों और उपस्थिति को लेकर न केवल उपस्थिति रजिस्टर जांचे, बल्कि 15 दिनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। डीएम के करीब 25 मिनट के औचक निरीक्षण से जिला पंचायत कार्यालय में खलबली मची रही। जांच में कार्यालय में तैनात 33 कर्मचारियों में से 15 अनुपस्थित पाए गए। यही नहीं, अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) भी अपने कार्यालय से नदारद मिले। हालांकि उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे मेडिकल लीव पर हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अभिलेखों एवं सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग को भी देखा। सीसीटीवी फुटेज खंगालने का उद्देश्य था कि बीते दिनों में भी कर्मचारी नियमित उपस्थित रहे हैं या नहीं। यही नहीं, निरीक्षण में अध...