लखनऊ, मार्च 8 -- ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस बनाने की समानांतर व्यवस्था चल रही थी। दफ्तर के सामने एलडीए के कामर्शियल कॉम्पलेक्स में लर्निंग डीएल बनाए जा रहे थे। शुक्रवार को डीएम विशाख जी ने डीसीपी निपुण अग्रवाल के साथ अचानक छापा मारा तो कलई खुल गई। परिसर के सभी गेट बंद कर दिये गये। चंद मिनटों में पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जांच के दौरान पुलिस ने आठ दलालों को हिरासत में लिया। एक के खिलाफ तहरीर दी गई है। डीएम के निर्देश पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने पूरे कॉम्प्लेक्स में सभी सेंटर की जांच की, लेकिन किसी भी दुकान में जन सेवा केंद्र के लाइसेंस का नहीं पाया गया। एलडीए ने पूरे कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया। कुछ दलाल शटर गिराकर भाग गए। डेढ़ माह में आरटीओ कार्यालय पर दूसरी बार छापा मारा गया है। इससे ...