शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- शारदा नहर और तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानें बनाने, कृषि कार्य किए जाने के मामले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी अभी तक अवैध कब्जा हटाया नहीं गया है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कबजेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की है। जिस वजह से अवैध कब्जा पूरी तरह से बरकरार है। खुटार के गांव रौतापुर कलां निवासी विपनेश कुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि, कस्बा पुवायां के गांव नवावपुर गंगा निवासी तीन व्यक्तियों ने कोरोकुइयां में शारदा नहर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उस भूमि पर पक्का निर्माण कार्य कर लिया है। उक्त लोग कुछ भाग में दुकानें व कृषि कार्य कर रहे है। शारदा नहर विभाग के एक अधिकारी के साथ ही लेखपाल की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। दोनों कर्मचारियों के नाम भी दर्शाए गए है। उक्त क...