प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में बुधवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो मरीजों को जगह-जगह लम्बी लाइन में लगकर परेशान होते देख रुक गए। अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि टोकन सिस्टम लागू कर मरीजों को राहत दी जाए। उनके आदेश के अनुपालन में टोकन सिस्टम लागू कर दिया गया। लेकिन वह जिस तरीके से लागू किया गया है उससे मरीजों की लाइन तो पहले की तरह ही लग रही है, टोकन के लिए उन्हें एक और काउंटर पर जाना पड़ रहा है। टोकन सिस्टम लागू होने के पहले मरीज पर्चा काउंटर पर लाइन लगकर पर्चा बनवाते थे। उसके बाद जिस डॉक्टर को दिखाना होता था उसकी ओपीडी में जाकर लाइन लगाते थे। डॉक्टर जांच लिखते तो जांच के रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन लगाते थे। रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा करने के लिए लाइन लगाते थ...