बलिया, मई 25 -- दलनछपरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ग्राम सभा के प्रधान को उच्च न्यायलय से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने जिलाधिकारी के आदेश को खारिज कर दिया है। इससे ऊषा देवी का प्रधान बने रहने का रासता साफ हो गया है। गांव के अजब नारायण सिंह ने विकास कार्यों में लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। डीएम के निर्देश पर गठित कमेटी ने जांच कर 8 लाख 42 हजार रुपए के गबन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जबकि ग्राम प्रधान उषा देवी ने आरोपों को गलत बताते हुए उन कामों का ब्यौरा चार अप्रैल को प्रस्तुत किया।। हालांकि डीएम ने पांच अप्रैल को ही प्रधान उषा देवी के अधिकारों पर रोक लगाते हुए उन्हें पदच्युत कर दिया था। साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश भी दिया था। डीएम के इस आदेश के खिलाफ ग्राम प्रधान ने उच्च न्यायालय में रिट दाखिल कर न्याय क...