संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी में बदायूं के कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक किशोरी से रेप के आरोपी युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया और नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक का आरोप है कि यूपी सरकार के एक मंत्री के दबाव में पुलिस ने उसके खिलाफ रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। मजिस्ट्रेट ने अस्पताल पहुंचकर जहर खाने वाले युवक के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले जीतेश गुप्ता का आरोप है कि 10 सितंबर 2025 को गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी से रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। जीतेश ने बताया कि यूपी सरकार के मंत्री लक...