मथुरा, नवम्बर 18 -- जिलाधिकारी कार्यालय पर मंगलवार सुबह जमीन के मामले में न्याय न मिलने से एक पीड़ित महिला ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डालने का प्रयास किया। तभी कार्यालय में तैनात पुलिस कार्मियों की नजर उस पर पड़ी तुरंत दौड़कर उसे पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़िता की फरियाद सुनकर तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिया। उक्त घटनाक्रम के दौरान जिलाधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं थे वह आगरा बैठक में भाग लेने गए हुए थे। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके कुछ परिजन और गाँव वालों ने खेत पर कब्ज़ा कर लिया है। वृन्दावन के धौरेरा अहिल्यागंज की रहने वाली राजकुमारी मंगलवार को अपने 2 बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां उसने हंगामा किया और अपने साथ लाए ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर डालने का प्रयास करने लगी। महिला वहां रोने बिलखने लगी और कहने ...