महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त की अगुवाई में शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि सीजेआई पर जूता फेंककर हमला करना किसी भी सर्वोच्च न्यायिक पद का घोर अपमान है। इस घटना की जितनी निंदा की जाय कम है। इस घटना को सुनियोजिक तरीके से एक षडयंत्र के साथ अंजाम दिया गया है। ऐसे में न्यायपालिका और संवैधानिक पदों की गरिमा को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस अवसर पर राधेश्याम यादव, आबिद अली, विनोद कुमार मौर्या, आशीष कुमार, श्रवण वर्मा, मुकेश राज गुप्ता, जाहिद अली, अती...