मुंगेर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत किला परिसर स्थित डीएम कार्यालय के सामने स्थित केसी सुरेन्द्र बाबू पार्क में शरण लिए बाढ़ पीड़ित सीताचरण निवासी मसोमात प्रभा देवी के झोपड़ी से शनिवार को बक्सा की चोरी हो गई। पीड़िता स्व.वीरो साह की पत्नी प्रभा देवी ने कोतवाली थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया। आवेदन में पीड़िता ने बताया कि बक्सा में चांदी का जेवरात व जरूरी कागजात तथा नगद राशि था। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा की सहायता से अव्यस्क चोर की शिनाख्त की। सीसीटीवी से यह भी पता चला कि चोर बक्सा की चोरी कर पास में ही एक कार के पीछे छिपा कर रख दिया था। तत्पश्चात पुलिस ने कासिम बाजार थानान्तर्गत मोकबीरा चांय टोला से अव्यस्क चोर को पकड़ लिया तथा चोरी हुआ बक्सा सामान सहित बरामद कर लिया। कोतवाली थानाध्यक...