गंगापार, नवम्बर 20 -- घूरपुर क्षेत्र के दांदूपुर स्थित करमा पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना दिया। धरने में सम्मिलित छात्राएं कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनके साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। डीएम के निर्देश पर एडीएम प्रशासन ने छात्रों और कॉलेज प्रबंधन को बुलाकर वार्ता कराई। बता दें कि घूरपुर के करमा पैरामेडिकल कॉलेज छात्र-छात्राएं कॉलेज की आईएनसी मान्यता न मिलने को लेकर आंदोलित हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें और उनके अभिभावकों को भ्रमित कर कालेज प्रबंधन ने उनका कॉलेज में एडमिशन करवाया बाद में अब पता चल रहा है कि कॉलेज की आईएनसी मान्यता ही नहीं है। जबकि पैरामेडिकल कॉलेज के बोर्ड में भी स्पष्ट रूप से कालेज को आईएनसी से मान्यता प्राप्त दिखाया गया है। अब छात्रों को ...