बलरामपुर, जुलाई 1 -- प्रदर्शन डीएम के अड़ियल रवैये से नाराज वकीलों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी का किया घेराव मांगों को लेकर बुधवार को तहसील गेट के सामने बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर चक्का जाम करेंगे अधिवक्ता बलरामपुर, संवाददाता। उप निबंधक कार्यालय स्थानांतरण व स्टांप बढ़ोत्तरी के विरोध में जिले के अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर विगत एक सप्ताह से न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं। अधिवक्ताओं ने कई बार जिलाधिकारी से मिलकर रजिस्ट्री ऑफिस के स्थानांतरण व स्टाम्प बढ़ोत्तरी को रोकने की बात कही गई, लेकिन डीएम के अड़ियल रवैये से नाराज वकीलों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी का घेराव कर दिया। अधिवक्तओं ने जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने पर अड़े दिखे। वकीलों ने आपनी मांगों को लेकर...