बांदा, जुलाई 11 -- बांदा। संवाददाता बबेरू के बगेहटा गांव निवासी रुकसाना पत्नी स्व इरफान शाह इम्तियाज के मुताबिक, पति सेना में थे। सेवाकाल में उनका निधन हुआ था। आरोप है कि ग्राम प्रधान बगेहटा अकबर हुसैन ने अज्ञात व्यक्ति को कान्फ्रेंस में लेकर बात करवाई। अज्ञात व्यक्ति कि कहा कि हम जिलाधिकारी कार्यालय से बोल रहे हैं। शहीद स्मारक बनवाने के लिए 2253000 रुपये आए हैं। कुछ देर बात करने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर लिया। अपने मोबाइल से फोन किया। कहा कि 30,000 रुपये ऑनलाइन डाल दो। पढ़ी लिखी न होने के कारण अज्ञात व्यक्ति के कहने पर दो बार में रुपये फोन पे पर डाले। घटना 23 अप्रैल की है। 24 अप्रैल की शाम दोबारा फोन आया। 150000 रुपये की मांगी की। पीड़िता ने मामले की जानकारी सीओ को दी, जिस पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। ...