लखनऊ, अगस्त 20 -- यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान मतदाताओं के नाम काटने के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। अखिलेश ने कहा कि डीएम जौनपुर, जिलाधिकारी कासगंज और जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी ने जो जवाब दिए वो यह साबित करते हैं कि भारत निर्वाचन आयोग का यह दावा गलत है कि उन्हें सपा की ओर से हलफनामे नहीं मिले। गौरतलब हो कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए किया था कि आयोग को सपा की ओर से हलफनामा नहीं मिला है। इसपर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा डीएम लोगों से जनता का एक मासूम सवाल है, क्यों इतने सालों बाद आया जवाब है? . जिस तरह कासगंज, बाराबंकी, जौनपुर के DM हमारे 18000 शपथपत्रों के बारे में अचानक अति सक्रिय हो गये हैं, उसने एक बात तो साबित कर दी है कि जो चुनाव आयोग कह रहा था कि 'एफ़िडे...