अररिया, अगस्त 30 -- अररिया, एक संवाददाता। गैयारी पंचायत के वार्ड आठ निवासी मो फिरदौस आलम ने डीएम और अररिया सदर सीओ को अलग-अलग आवेदन देकर विरोधियों पर पिता के नाम की जमाबंदी की प्रति अनाधिकृत रूप से गायब करने का आरोप लगाया है। फिरदौस का कहना था कि वे उस जमीन जमाबंदी रैयत के उत्तराधिकारी हैं। उनकी जमीन बेलवा हलका में है। जब वे पंचायत भवन बेलवा सरकारी जमीन दस्तावेज प्राप्त करने आया तो प्रपत्र विवरण सूची से पता चला कि मेरे विरोधी अनाधिकृत रूप से लेकर चला गया। इसकी जानकारी मुझे होने नहीं दी गई। फिरदौस ने डीएम और सीओ से जमाबंदी पंजी उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...