मेरठ, अगस्त 12 -- हावर्ड प्लास्टेड गर्ल्स इंटर कालेज में सोमवार को डीएम और सीएमओ द्वारा 19 वर्ष तक आयु की छात्राओं को एलबेण्डाजोल टेबलेट खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। मौके पर छात्राओं ने देशभक्तिों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस अवसर पर डीएम डॉ. वीके सिंह और सीएमओ के डॉ. अशोक कटारिया द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा बालिकाओं को 20 मिनट के लिए देखरेख में भी रखा गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में हुये कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए विद्यालय द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंतर्गत डी वार्मिंग टेबलेट खिलाकर उन्होंने सभी बच्चों के स्वस्थ होने की कामना की। सीएमओ ने बताया कि किस तरीके से कीड़े हमारे खाने और आस-पास के संसाधनों से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और हमारी आंतों को ...